राठ: राठ नगर के उत्सव पैलेस में अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज की नगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ
Rath, Hamirpur | Sep 17, 2025 राठ कस्बे के चौपरा रोड स्थित उत्सव पैलेस में आज अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज के द्वारा शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज की नगर इकाई युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को अतिथियों के द्वारा शपथ दिलाई गई। तथा इस मौके पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित भी किया गया।