हर्रैया: छावनी पुलिस ने दरभंगा गांव में चोरी के झूठे मामले का खुलासा किया, क्षेत्राधिकारी हर्रैया ने की जानकारी
Harraiya, Basti | Sep 16, 2025 बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव में चोरी की एक सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो पाया कि यह सूचना पूरी तरह झूठी है ।इस मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच करने पर यह सूचना पूरी तरह झूठी पाई गई है।