कांठ: ग्राम अलीपुर खालसा निवासी आटा चक्की से दिनदहाड़े बैटरा चुरा कर फरार हुआ अज्ञात चोर
थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर खालसा निवासी सुमित कुमार पुत्र हुकुम सिंह ने गांव में आटा चक्की लगा रखी है। दोपहर के समय 3:00 बजे रात चक्की से अचानक अपने पास स्थित घर के भीतर चला गया। थोड़ी देर बाद वापस आया तो चक्की स्वामी ने अपना बैटरा गायव पाया। काफी तलाश करने के उपरांत भी बैटरा और अज्ञात चोरों का कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका। इसके उपरांत पीड़ित ने थाना छजलैट