लखीमपुर: फर्जी दस्तावेज और जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक के पुत्र का कचहरी से वीडियो हुआ वायरल
लखीमपुर फर्जी दस्तावेज और जमीन कब्जा करने के मामले में गिरफ्तार किए गए संजीव कुमार उर्फ मुन्ना को पुलिस द्वारा पेश किया गया। अदालत से बाहर निकलते ही संजीव कुमार ने दावा किया कि उन्हें दो ट्रकों की PAC/फोर्स के साथ लाया गया। उन्होंने कहा— “मुझे इतनी भारी फोर्स में लाया गया कि ऐसा लग रहा था जैसे मेरा एनकाउंटर हो जाएगा।