गुन्नौर: गुन्नौर सिविल कोर्ट में पुलिसकर्मी और अधिवक्ता के बीच गाली-गलौज के बाद हुई हाथापाई
बबराला थाना क्षेत्र के गांव कैल निवासी ऋषिपाल का ट्रक पिछले महीने सड़क हादसे के बाद जुनावई पुलिस ने कब्जे में लिया था। दस्तावेजों में ट्रक की जगह ट्रैक्टर लिख गया था। जिसे सुधारने की प्रक्रिया चल रही थी। मंगलवार को जुनावई थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दीपक और अधिवक्ता वीरेश यादव दस्तावेजों के संशोधन के लिए सिविल कोर्ट गुन्नौर में पहुंचे थे।