कन्नौज: मल्हान पुरवा गांव निवासी महिला घर में काम करते समय दूध फैलने से जल गई, जिला अस्पताल में हुआ उपचार
हरदोई जनपद के मल्हान पुरवा गांव निवासी कांति नामक महिला के दूध से जलने का मामला सामने आया,जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला के परिजन ने बताया के महिला घर के किचिन में काम कर रही थी,उसी समय उस पर दूध फैल गया, जिससे वह जल गई,जिसको उपचार हेतु कन्नौज के जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हरि माधव ने महिला का उपचार किया।