अम्ब: यातायात और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अंब में प्रशासन सड़कों पर उतरा
उपमंडल मुख्यालय अंब में शुक्रवार को प्रशासन ने यातायात और कानून व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण व बेतरतीब पार्किंग हटाने की कार्रवाई की। कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार नरेश पटियाल की अगुवाई में टीम ने बीएसएनएल एक्सचेंज से नैहरियां रोड व ऊना रोड तक अभियान चलाया। लोगों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण या गलत पार्किंग पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।