पकड़ी दयाल: कोठी बाजार के पास भारतमाला रोड में ब्रेजा कार और तेज रफ्तार मिनी पिकअप वैन की आमने-सामने जोरदार टक्कर, आधा दर्जन घायल
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के कोठी बाज़ार के पास भारत माला रोड में रविवार को ब्रेज़ा कार और तेज रफ्तार मिनी पिकअप वैन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।