दुर्गुकोंदल: धर्मांतरण विवाद में फंसा अंतिम संस्कार, कोड़ेकुर्से में शव दफनाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हुए
कोड़ेकुर्से निवासी मनोज निषाद का रायपुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई।मृतक पहले ईसाई धर्म अपना चुका था।जब परिवारजन शव को लेकर गांव पहुंचे और दफनाने की तैयारी किया तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया।ग्रामीणों ने कहा कि मृतक गांव के पारंपरिक पेन व्यवस्था और रूढ़िवादी मान्यताओं को त्याग दिया है।इसके चलते गांव में दफनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।