गोटेगांव: गाँव में नही शमशान घाट कहा जलाए शव, कलेक्टर को ग्रामीणों ने दिया आवेदन की शमशान घाट बनबाने की मांग#jansamasya
गोटेगांव विधानसभा के धवाई टपरियों से ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँचे और उन्होंने कलेक्टर को आवेदन दिया जहां उन्होंने बताया कि गांव में शमशान घाट ना होने से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करनी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिनके पास भूमि है वह अपनी भूमि में अंतिम संस्कार कर देते हैं लेकिन जिनके पास भूमि नहीं है उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके पहले