गुरूर: ग्राम कंवर में 65 वर्षीय व्यक्ति ने मुनगा के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Gurur, Balod | Nov 24, 2025 कुमार निर्मलकर ने घर के बाड़ी मे मुनगा के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या की है, उन्होंने गमछा को फांसी का फंदा बनाया था। रविवार को रात्रि होने की वजह से सब का पीएम नहीं हो पाया था। फिरहाल घटना का कारण अज्ञात है, मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।