चित्तौड़गढ़: नकली नोट चलाने के तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा, गैंग के सरगना तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस
शहर में नकली नोट चलाने के प्रयास में गिरफ्तार किए गए तीनों ही आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 3 दिन के डिमांड पर दिया गया. इस दौरान पुलिस झालावाड़ के रहने वाले इन तीनों ही आरोपियों के सरगना सहित गैंग में शामिल लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेगी. तीनों से ₹15000 के 500- 500 के 30 नोट बरामद किए गए.