बस्तर: बस्तर ब्लॉक के सरकारी कार्यालय में राज्योत्सव के लिए झालर लाइटिंग सहित भव्य सजावट की गई
Bastar, Bastar | Oct 31, 2025 ब्लॉक मुख्यालय बस्तर के सरकारी कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राजोत्सव को लेकर झालर लाइटिंग सहित भव्य सजावट की गई है। 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य का 25 वां स्थापना दिवस राजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। जिसे भव्य और ऐतिहासिक का आयोजन के रूप में मनाने की तैयारी किया जा रहा है।राज्य सरकार ने सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों को रोशनी से जगमगाने के