मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर के 13 वर्षीय मोहित सोनी पिता संतोष सोनी जो कि ककरा घाट नर्मदा तट नहाने गए हुए थे, धोखे से गहरे पानी में जाने के कारण उनकी डूबने के कारण मौत हो गई, जानकारी मुताबिक माता-पिता का रो रो के बुरा हाल नर्मदा तट पर देखा गया, क्षेत्र में दुख भरा वातावरण रहा, बड़ी घटना होने के कारण प्रशासन कर रहा जांच।