जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलाई गांव में अज्ञात वाहन ने सायकल सवार व्यक्ति को कुचल दिया था. हादसे में सायकल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक व्यक्ति की पहचान बिलासपुर जिले के मटियारी गांव निवासी आमका शिकारी के रूप में हुई है और वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ जांजगीर में रहता था। इधर, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।