पत्नी ने कहा काम कर लो, तो PUBG खेलने वाले पति ने गला दबाकर मार डाला
दिनभर PUBG खेलता था पति, पत्नी ने कहा- कुछ काम कर लो तो गला दबाकर मार डाला । काम करने के बजाए पति दिनभर घर में पड़े-पड़े पबजी गेम खेलता था। पत्नी ने काम करने को कहा तो आग बबूला हुए पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और बाहर से कमरे का दरवाजा लगाकर फरार हो गया।छह माह पहले अग्नि के सात फेरे लेकर जिसके साथ 7 जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं, उसी पति ने 24 साल