खंडवा: पंधाना विधायक ने बुजुर्ग नानकराम दादा को दिलाई आर्थिक राहत, दिलीप पटेल के प्रयास से मिली मदद
ग्राम मलगांव में एक मानवता की मिसाल सामने आई है, जहां पनधाना विधायक जी ने बुजुर्ग नानकराम दादा की आर्थिक मदद करते हुए सहायता राशि प्रदान की। ग्राम के युवक दिलीप पटेल की पहल पर यह सहायता राशि दी गई। बता दें कि नानकराम दादा की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी और जीवन यापन में बड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। यह जानकारी बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग मिली है।