शनिवार 6 दिसम्बर 2025 सुबह 7 बजे सरायपाली सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैकिन के पास एनएच 53 पर एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार ने दो मोटरसाइकिलों को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। प्रवीण भोई व सुमित रात्रे अपनी अपनी मोटरसाइकिलों से सरायपाली से लौट रहे थे। पीछे बैठे राकेश रोहिदास सहित तीनों पैकिन के पास पहुंचे ही थे कि कार क्रमांक CG 06 HA