एटा: थाना सकीट पुलिस ने थाना क्षेत्र से जुआ खेलते हुए 2 जुआरियों को ₹1450 और ताश पत्तों सहित किया गिरफ्तार
जनपद एटा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते ताज मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद, निवासी मुबारिकपुर सराय,और ईसा पुत्र चंद्र बंजार, निवासी नगला गंगी,को जुआ खेलते हुए पकड़ा है, सोमवार सुबह उनके खिलाफ थाना से कार्रवाई की गई है।