करेरा: नया अमोला खेल परिसर में टाइगर अकेडमी के सहयोग से न्याय के लिए दौड़ के साथ विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ
करैरा- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में तथा प्रथम जिला न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा समिति दिनेश कुमार खटीक के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर नए अमोला स्थित खेल परिसर में टाइगर अकेडमी के सहयोग से छात्रों के मध्य "न्याय के लिए दौड़" कानूनी जागरूकता की ओर प्रत्येक कदम के उदघोष से मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ