खरगौन: ताप्ती रेलवे लाइन का सर्वे अटका, कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी, 10 नवंबर से दिल्ली में धरना
खरगोन। रविवार दोपहर 2 बजे ताप्ती रेलवे लाइन समिति ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें रेल परियोजना के अधूरे सर्वे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। समिति अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने जुलाई 2024 के बजट में 6 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत किए थे, परंतु सर्वे का मात्र 10 प्रतिशत कार्य धार जिले में अटक गया है।