मिहींपुरवा: भवानीपुर में विधवा का घर जल गया, 22 बकरियां भी जलीं, पीड़ित ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार
मिहींपुरवा तहसील के भवानीपुर गांव रात्रि 12.30 पर आग लगने से एक विधवा का घर पूरी तरीके से जल गया इस घटना में घर का सामान और दो दर्जन से अधिक मवेशी भी जलकर राख हो गए जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्थित भवानीपुर पहले एक 1 ग्राम था फिर राजस्व ग्राम का दर्जा मिला प्रधान ने घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दी पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है