बेहट: उत्तराखंड में आई बाढ़ में बहकर महिला और युवक का शव अकबरपुर बांस की यमुना नदी में तैरता मिला
थाना मिर्ज़ापुर के अकबरपुर बांस की नदी मे पानी मे एक महिला व एक व्यक्ति का शव तैरता मिला है l बताया जा रहा है की उत्तराखंड राज्य मे आयी बाढ़ मे बहकर दोनों शव नदी मे आये हैँ l महिला की शिनाख्त सुंदरी निवासी यूपी के मुरादाबाद के तौर पर हुई है l जबकि 22 वर्षीय व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पायी l पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है l