डुमरियागंज: डुमरियागंज मंदिर चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी मोटरसाइकिल व पोल से भिड़ी, युवक की मौके पर मौत
डुमरियागंज मंदिर चौराहे पर गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार का नियंत्रण अचानक बिगड़ जाने से उसकी बाइक रोड पटरी पर खड़ी मोटरसाइकिल और पोल से जा टकराई। जोरदार टक्कर में युवक विष्णु सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। नवयुवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।