शाजापुर। सोमवार शाम करीब 4 बजे चोटियाखेड़ी निवासी राजेश मोटरसाइकिल से अचानक फिसलकर घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों की मदद से उसे तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है।