मैनपाट: डूमरपारा में दो घंटे बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश, बाजार आए व्यापारी हुए परेशान
मिली जानकारी अनुसार आज दिन मंगलवार समय शाम 6 बजे मैनपाट के डूमरपारा में हुई बादल गरज के साथ झमाझम बारिश जहा बाजार आए व्यापारी सब्जी वाले वा श्रृंगार से लेके कपड़े दुकान दार हुए परेशान वही अपने समान भी समेट नही पाए वही बाजार आए लोगो में अफरातफरी का माहौल भी देखने को मिली वही व्यापारियों की बड़ी नुकसान देखने को मिली