बदायूं: उझानी के मोहल्ला नझियाई में मिट्टी डलवाने के विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, तीन लोग घायल हुए
Budaun, Budaun | Oct 23, 2025 बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला नझियाई में सड़क के निकास में मिट्टी डलवाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में लाठी - डंडे चलने लगे । जिसमें एक पक्ष से 38 वर्षीय मोमिन सैफी पुत्र वली जान व उसकी 14 वर्षीय बेटी अलफिजा पुत्री मोमिन सैफी घायल हो गई । वहीं दूसरे पक्ष से 38 वर्षीय अवरार हुसैन पुत्र साबिर हुसैन घायल हो गए ।