शोहरतगढ़: बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सिरवत पर खाद के लिए किसानों ने लगाया लाइन, फिर भी नहीं मिला खाद
मंगलवार की शाम 3:00 के लगभग सरकार व जिला प्रशासन तथा कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों के बावजूद सिद्धार्थनगर जिले के किसानों को आवश्यकता के अनुसार खाद नहीं मिल पा रहा है।इसके क्रम में सनई बरगदवा NH मार्ग पर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सिरवत पर गई घंटे से लाइन लगाने के बाद भी अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल पाया है।