पखांजूर: विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल प्रखण्ड पाखंजुर ने विहिप के शताब्दी वर्ष पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया
हुतात्मा दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल प्रखण्ड पाखंजुर द्वारा विहिप के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कई लोगो उत्साह से किया जिसमें युवा ब्लड डोनर फाउंडेसन पाखंजुर का सहयोग रहा।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विहिप के द्वारा हुतात्मा दिवस पर राष्ट्र व धर्म के प्रति समर्पण भाव से सेवा देने किया गया।