सिंगरौली: जिले में अतिवृष्टि का कहर, 60 फीसदी धान की फसल चौपट, सिंगरौली के किसान परेशान #jansamasya
मोंथा चक्रवाती तूफान ने तहसील क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। बीते 4 दिनों हुई मूसलाधार बारिश एवं तेज तूफान से खरीफ फसले तबाह हो गई है। खेतों में बारिश का लबालब पानी भर जाने से फसल सड़ने लगी है। यह बारिश पिछले 4 दिनों से रुक-रुक कर हो रही है। इस चक्रवार्ती तूफान एवं बारिश से किसान बेहद चिंतित हैं। वहीं आज से फसलों का सर्वे कार्य भी शुरू हो गया है।