जामताड़ा: मोहडार गांव में बच्चे को धक्का मारकर भाग रही कार को पोसई के ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
मोहडाड़ गांव में बच्चा को धक्का मार कर भाग रहे कार को पोसाई गांव के पास ग्रामीणों नेपड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है घटना रविवार शाम 4:00 बजे की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार कर सवार एक बच्ची को धक्का मार कर भाग रहा था जिसके बाद लोगों ने घेराबंदी करते हुए उपकार को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर चालक को कर दिया है।