नैनपुर: ग्राम निवारी के नवनिर्मित मैरिज भवन में निकला रसल वाइपर सर्प, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू
ग्राम पंचायत निवारी में नवनिर्मित मैरिज भवन में रविवार दोपहर 2:00 बजे देश का तीसरे नंबर का जहरीला रसल वाइपर सर्प निकला। सर्प मित्र ने लगभग 3 फीट लंबे रसल वाइपर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित वातावरण में छोड़ दिया एवं बताया कि इस सांप के अंदर हीमोटोएक्सइन नाम का जहर होता है। इसके काटने से मांस गैंग्रीन एवं नाक, कान, दांत, यूरिन से ब्लड आना शुरू हो जाता है।