तारापुर: तारापुर में सम्राट चौधरी का भव्य रोड शो, तारापुर बाजार तारों और फूलों से गूंज उठा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने तारापुर के मोहनगंज से भाभी रोड शो की शुरुआत की. रोड शो के दौरान पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह और जन सैलाब देखने को मिला. मोहनगंज पहुंचने से पहले ही सैकड़ो महिला और पुरुष समर्थक अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर जुट गए थे.