अशोक नगर: मोहरी राय गांव: गाली-गलौज से मना करने पर 28 वर्षीय युवक के सिर में पत्थर मारा, घायल अस्पताल में भर्ती
अशोकनगर के मोहरी राय गांव में गाली गलौज करने से मना करने पर युवक के सिर में गांव के ही व्यक्ति ने सिर में पत्थर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार देहात थाना अंतर्गत मोहरी राय निवासी अर्जुन पुत्र रमेश कोरी उम्र 28 वर्ष रविवार की शाम 7:00 बजे गांव से कुछ दूरी पर बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान बबलू शर्मा आया और युवक के साथ गाली गलौज करने।