अकलतरा: कार चला रहे नायब तहसीलदार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, दोनों घायल, अकलतरा थाना में FIR दर्ज
अकलतरा थाना क्षेत्र के खिसोरा नहर कापन रोड के पास कार चला रहे नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों को चोट आई है। पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले गाड़ी चालक नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता के खिलाफ BNS की धारा 281, 125 (A) के तहत जुर्म दर्ज किया है।