दिघलबैंक: हारीभिट्ठा के पास डायवर्सन कटा, बड़े वाहनों का आवागमन बाधित, लोगों की परेशानी बढ़ी
दिघलबैंक प्रखंड के हारीभिट्ठा के पास लगातार हो रही बारिश के कारण डायवर्सन कट गया है। इससे बड़ी वाहनों का आना-जाना पूरी तरह बाधित हो गया है, हजारों लोग प्रभावित हैं। जहां प्रभावित लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द डायवर्सन को दुरुस्त करने का मांग किया है।