टिब्बी: टिब्बी में निकाली गई कलश यात्रा, नवयुवक भारत नाट्य समिति द्वारा 18 सितंबर से होगा श्री रामलीला का मंचन
कस्बे में बस स्टैंड स्थित ईच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के सामने नव युवक भारत नाट्य समिति द्वारा 18 सितम्बर गुरुवार से शुरू होने वाली भव्य श्रीरामलीला से पूर्व मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ठाकुर जी के मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा कस्बे की मुख्य गलियों एंव बाजार से होते हुए रामलीला पंडाल तक डीजे के मधुर संगीत के साथ पहुंची।