मंडी: मांडव्य उत्सव मेले को लेकर मंडी शहर के व्यापारी वर्ग में भारी रोष
Mandi, Mandi | Nov 12, 2025 ऐतिहासिक पड्डल मैदान में मांडव्य उत्सव मेले में बाहरी राज्यों से बुलाए गए व्यापारियों को लेकर मंडी व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है।बुधवार दोपहर 2 बजे मंडी इंदिरा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा ने कहा कि व्यापार संगठन ने पड्डल मैदान से मेले में लगी दुकानों को हटाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि इस मेले से व्यापरियों को काफ़ी नुकशान हो रहा है।