मंगलवार देर शाम मनासा क्षेत्र के दो अलग अलग गाव में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे बच्चो पर जानलेवा हमला कर दिया और उन्हें गंभीर घायल कर दिया घटना में नायरा माता रमिझा उम्र 7 वर्ष निवासी आतरीमाता व बालक हरीश पिता मुकेश जाटव उम्र 8 वर्ष निवासी डांगड़ी दोनों घायल हो गए । डॉक्टरों ने शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद बालिका नायरा को जिला अस्पताल रेफर किया ।