पाटन: टिमरी टोल नाका पर युवक से मारपीट, पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
Patan, Jabalpur | Nov 29, 2025 पाटन टी आई गोपेंद्र सिंह राजपूत ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि गोविंद गुप्ता निवासी शीतला माई के पास घमापुर ने रिपोर्ट लिखाई कि वह ड्राइवरी करता है मुरैना से स्वराज माजदा लेकर अपने साथियों के साथ पाटन रोड होते हुए जबलपुर वापस आ रहा था इसी दौरान टिमरी टोलनाके पर उसके साथ चार पांच आरोपियों ने मारपीट कर दी।पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।