मुंगेली: किसानों के लिए बड़ी राहत! धान बिक्री पंजीयन और रकबा संशोधन के लिए बढ़ाया गया समय
शुक्रवार 28 नवम्बर 2025 सुबह 8 बजे धान बिक्री के लिए नवीन पंजीयन एवं रकबा संशोधन अब किसान 26 से 30 नवंबर 2025 तक करवा सकेंगे। निर्धारित अवधि में छूट दिए जाने से किसानों को अब बिना किसी परेशानी के अपनी नज़दीकी समिति में जाकर प्रक्रिया पूरी करने का अवसर मिलेगा। कहां कराएं कार्य? ✔ नजदीकी प्राथमिक सहकारी समिति (समिति) में जाकर ✔ आसानी से नया पंजीयन ✔ रकबा संशो