बिलग्राम: सथरा बांसा निवासी युवक पत्नी के मायके से न आने पर हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, चार घंटे बाद उतारा गया
Bilgram, Hardoi | Nov 30, 2025 मल्लावां थाना के सथरा बांसा गांव निवासी एक युवक अपनी पत्नी के मायके से वापस न आने से नाराज होकर हाई टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। करीब चार घंटे तक उसने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस के समझाने और पत्नी के आने की बात कहने पर वह नीचे उतरा। सथरा बांसा निवासी अनुज की पत्नी लगभग एक महीने पहले मायके चली गई थी इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने शराब के नशे में कदम उठाया