जयपुर: थाना प्रताप नगर इलाके में स्थित डी मार्ट से एक शातिर चोर ने भरी भीड़ में से बाइक चुरा ली, मास्टर चाबी का किया इस्तेमाल
Jaipur, Jaipur | Sep 17, 2025 प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित टोंक रोड पर डी मार्ट से दिनदहाड़े एक शातिर चोर मास्टर की लगाकर पार्किंग में लगी बाइक को चुराकर ले जाता है।पीड़ित जय किशन ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।आरोपी इतना शातिर चोर है कि वह इतनी भीड़ के अंदर भी बिल्कुल डरे बाईक को पार्किंग से निकालता है।और स्टार्ट कर चल देता है।आरोपी की पहचान के प्रयास किया जा रहे है।