रामगंजमण्डी: चेचट में रंजिश के चलते कपड़ों की दुकान पर हमला, घटना सीसीटीवी में कैद, तीन आरोपी गिरफ्तार
चेचट के बारी चौराहा स्थित एक गारमेंट की दुकान में पुरानी रंजिश को लेकर तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। दुकान में बैठे अल्ताफ हुसैन से आरोपियों ने मारपीट की और धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। इस दौरान दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की गई। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी वारदात दुकान में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई।