टाटगढ़: गौसेवा की राह पर श्रद्धा का अद्भुत सफर, ब्यावर जिले की सीमा से टच गांव टोंगी से रवाना होकर वैष्णो देवी धाम पहुंचा
Tatgarh, Ajmer | Nov 9, 2025 टॉडगढ़ । आस्था और संकल्प का संगम लेकर टोगी (भीम) निवासी मनोहर सिंह रावत पुत्र श्री मोती सिंह रावत ने रविवार सुबह 6 बजे माता-पिता के आशीर्वाद से माता वैष्णो देवी धाम की 1100 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा केवल भक्ति का नहीं, बल्कि गौसेवा, धर्म जागरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर चलने वाला संकल्प यात्रा अभियान है। यात्रा के दौरान वे