सिरसा: श्री गौशाला में धरना दे रहे श्रद्धालुओं ने कहा, शहीद भगत सिंह चौक पर फूकेंगे ट्रस्ट के सदस्यों का पुतला
Sirsa, Sirsa | Nov 30, 2025 श्री गौशाला में शिवालय हटाए जाने को लेकर विवाद चल रहा है।शिवालय हटाए जाने पर श्रद्धालु श्री गौशाला में धरना लगा कर बैठे हैं।श्रद्धालुओं ने बताया कि शिवालय हटाए जाने से श्रद्धालुओं में रोष है और इसी रोषस्वरूप कल शहीद भगत सिंह चौक पर श्री गौशाला ट्रस्ट के सदस्यों का पुतला फूंका जाएगा।