गंधवानी: भोपाल: गंधवानी MLA के नेतृत्व में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, 'पूतना' के भेष में और कफ सिरप की माला पहनकर किया विरोध
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज सोमवार को पहला दिन है, इससे पहले कांग्रेस पार्टी का जोरदान प्रदर्शन देखने को मिला. विरोध स्वरूप एक महिला विधायक पूतना का भेष धरकर पहुंची और उसके गले में कप सिरप की माला थी मध्य प्रदेश विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस ने कफ सिरप से हुई मौतों के विरोध में प्रदर्शन किया महिला विधायक ने राक्षसी पूतना का भेष धारण कर प्रदर्शन किया।