हनुमना: हनुमना अनुभाग में चार उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू, 22 सितंबर तक प्रस्ताव आमंत्रित
Hanumana, Rewa | Sep 16, 2025 हनुमना अनुभाग के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान अतरैला बसिगड़ा पटेहरा तथा रमकुड़वा ग्राम की दुकानों के संचालन के लिए पात्र संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत की जा रही है। इस संबंध में एसडीएम श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी ने आज 16 सितंबर की सायंकाल 6 बजे आदेश जारी किया है।