सिवान: आरपीएफ टीम ने एक तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार
Siwan, Siwan | Nov 11, 2025 सिवान आरपीएफ और भटनी के टास्क टीम ने मंगलवार को अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, टास्क टीम ने गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर संबलपुर मौर्या एक्सप्रेस के कोच संख्या S2 में आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान एक शराब तस्कर को अपने पीठ पर लिए पिट्ठू बैग और हाथ में लिए झोला में से अंग्रेजी शराब बरामद किया। शराब की कुल मात्रा 10.800 लीटर है जिसकी कुल क