पधर: पाली में पंचायत समिति हेड ने वार्ड में लगे बेंच का किया निरीक्षण
Padhar, Mandi | Nov 6, 2025 पाली पंचायत में बीडीसी हेड की तरफ से बैठने के लिए बेंच की सुविधा बैठने को लोगों को मिलेगी। यह जानकारी ग्राम पंचायत पाली की प्रधान जया स्वरूप ने दी है। उन्होंने कहा कि यह बेंच बारिश और धूप में भी लोगों को बचाएंगे। उन्होंने कगे की बेंच के आसपास सफाई का भी विशेष ध्यान लोग रखे।